12वीं के छात्र-छात्रा ने व्हाट्सएप पर किया ‘निकाह’, तीन कहा लिखा कबूल है… जानिए बवाली लव स्टोरी

12वीं के छात्र-छात्रा ने व्हाट्सएप पर किया 'निकाह', तीन कहा लिखा कबूल है... जानिए बवाली लव स्टोरी

मुजफ्फरपुर: मोबाइल मैसेज पर तीन तलाक के मामले तो पहले भी सामने आए हैं, लेकिन व्हाट्सएप चैट पर ‘निकाह कबूल’ करने का मामला पहली बार सुर्खियों में आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां 12वीं कक्षा के एक छात्र और छात्रा ने व्हाट्सएप चैट के दौरान तीन बार ‘कबूल है’ लिखकर खुद को शादीशुदा मान लिया। अब दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े हुए हैं, जिससे यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया।

थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, शादी पर अड़ा छात्र

रविवार को नगर थाना में इस अनोखे प्रेम प्रसंग को लेकर दो घंटे तक हंगामा चला। छात्र, जो शहर के पंकज मार्केट इलाके का निवासी है, अपनी प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़ा रहा। वहीं, लड़की मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र की रहने वाली है। दोनों फिलहाल इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं और पिछले दो साल से प्रेम संबंध में थे।

और पढें  IIT Baba की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश, विदेश में करते थे नौकरी

छात्र ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसकी प्रेमिका ने व्हाट्सएप चैट के दौरान तीन बार ‘कबूल है’ लिखकर उसे अपना पति स्वीकार कर लिया है। जब यह बात उनके परिवारवालों को पता चली, तो उन्होंने कड़ा विरोध जताते हुए दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए और उनके मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी।

परीक्षा के दौरान नहीं मिल पाए, तो बढ़ी बेचैनी

इन दिनों दोनों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, जिसके चलते छात्रा के परिवार वाले उसे परीक्षा केंद्र तक छोड़ने और वापस लाने का काम कर रहे थे। इससे दोनों एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे, जिससे छात्र बेचैन हो गया और अजीब हरकतें करने लगा। हालात बिगड़ते देख छात्र की बहन ने नगर थाना पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

और पढें  Madhubani News मधुबनी लूटकांड: चंद घंटों में एक अपराधी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

मोबाइल की जांच में मिला ‘निकाह कबूल’ का सबूत

पुलिस ने जब छात्र का मोबाइल जांचा, तो उसमें लड़की के साथ कई तस्वीरें और व्हाट्सएप चैट मिले। चैट में लड़की ने तीन बार ‘कबूल है’ लिखकर निकाह स्वीकार करने की बात कही थी। इतना ही नहीं, उसने खुद को छात्र की पत्नी मानते हुए सिंदूर लगाने की बात भी कही थी। दोनों चोरी-छिपे कई बार मिल चुके थे, जिसका प्रमाण भी पुलिस को मोबाइल चैट में मिला।

अलग-अलग समुदाय से हैं दोनों, परिवारों की बढ़ी चिंता

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्र को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। खास बात यह है कि दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिससे परिवारवालों की चिंता और बढ़ गई है।

छात्र की बहन ने पुलिस को बताया कि उसका भाई इस रिश्ते को लेकर इतना जुनूनी हो गया है कि उसने अपने माता-पिता और परिवार से दूरी बना ली है। फिलहाल, पुलिस दोनों परिवारों से बातचीत कर मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

और पढें  गैंग बनाकर करते हैं हमला, किचन में मचाते हैं उत्पात
भगवान जी झा मिथिला के जाने-माने समाचार संपादक हैं। TheMithila.com पर वे मिथिला की भाषा, संस्कृति और परंपराओं को समर्पित लेखों के जरिए क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का प्रयास करते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

Subscribe