सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी और शिवहर जिले में होली के उमंग के बीच विभिन्न घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में स्कॉर्पियो की ठोकर से एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई, तो दूसरी ओर होलिका दहन के लिए शीशम का पेड़ काट लेने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दिए जाने की खबर मिली है। शिवहर जिले में पत्नी के सामने ही पति पर अपराधियों ने हमला कर दिया। बाद में उसकी मौत हो गई।
पेड़ काटने पर जान ले ली
नानपुर थाना क्षेत्र के अधगांव में होलिका दहन के लिए लकड़ी काटने के विवाद में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रामसकल राय के रूप में की गई है। घटना से मृतक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल करने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है। वहीं शिवहर जिले में मामूली विवाद में पत्नी के सामने ही पति की हत्या कर दी गई।
स्कॉर्पियो ने दो को रौंदा
सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की ठोकर से दो लोगों की मौत हो गई। घटना के विरोध में लोग सड़क जाम कर वरीय अधिकारियों को बुलाने और मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। इस दौरान ड्राइवर मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने गाड़ी के शीशे फोड़ दिए। बताया गया है कि ठोकर से घटनास्थल पर यदुपट्टी के लक्ष्मण चौधरी के पुत्र संजय कुमार की मौत हो गई, जबकि एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान अरूण कुमार के पुत्र कुश कुमार की मौत हो गई।
जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
इधर, शिवहर जिले के पिपराही थानान्तगर्त कोल्हुआ पुल के पास एक व्यक्ति के घायल अवस्था में गिरे होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सदर अस्पताल में चिकित्सक ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान अरविन्द ठाकुर, पिता लालबहादुर ठाकुर, ग्राम रामनगरा, थाना-रीगा, जिला- सीतामढ़ी के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद में हत्या का लग रहा है।