मधुबनी में कोढ़ा गैंग का भंडाफोड़: ब्राउन शुगर, चोरी की बाइक और नकदी के साथ दो अपराधी गिरफ्तार -मधुबनी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा। इन अपराधियों के पास से चोरी की बाइक, 21,500 रुपये नकद, 20 ग्राम ब्राउन शुगर और लूटे हुए सामान बरामद किए गए।
गिरफ्तारी की पूरी कहानी
मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गए अपराधी उदय कुमार और मन्नु यादव कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह दोनों अपराधी 20 जनवरी को जयनगर में किसान भवन के पास हुई एक लूट की घटना में शामिल थे, जिसमें सेलरा निवासी प्रमिला देवी का पर्स छीना गया था।
पर्स में 50,000 रुपये नकद, पासबुक, आधार कार्ड और मोबाइल थे। घटना के बाद जयनगर डीएसपी विपल्व कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
सूचना के आधार पर विशेष टीम ने जयनगर के शहीद चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों अपराधियों को रोका। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे इन दोनों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में तीन मोबाइल, नकदी, ब्राउन शुगर, चोरी की बाइक और लूटा गया पर्स बरामद हुआ।
खुलासा: कोढ़ा गैंग का अपराध का इतिहास
पूछताछ के दौरान पता चला कि ये दोनों अपराधी कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। लूटे गए 50,000 रुपये में से चार दिनों में 28,000 रुपये खर्च कर चुके थे। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
टीम को मिलेगा सम्मान
एसपी ने बताया कि जयनगर डीएसपी विपल्व कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने चार दिन में इस घटना का खुलासा कर दिया। टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आपराधिक इतिहास और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अपराधियों पर लखीसराय, औरंगाबाद, और पूर्णिया के थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इनसे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।