दरभंगा के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में भीषण आग, 5 से अधिक बसें जलकर राख

दरभंगा के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में भीषण आग, 5 से अधिक बसें जलकर राख

सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड परिसर में मंगलवार की रात करीब 2:30 बजे भीषण आग लग गई। इससे बस स्टैंड परिसर में करीब तीन घंटे तक चालकों और अन्य लोगों में अफरातफरी मची रही।

सूचना पर पहुंची मब्बी और सदर थाने की पुलिस एवं अग्निशमन दस्ता की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तबतक एक लाइन में खड़ी शिवगंगा कंपनी की तीन चालू और दो खराब बसें जलकर राख हो गई।

आग पर काबू पाने में अग्निशमन की छोटी बड़ी आठ गाड़ियों को लगाया गया था। आगलगी के कारणों की छानबीन की जा रही है।

और पढें  बिहार: चार साल पहले बेटे की हत्या, अब बेटी का अपहरण; दरभंगा के मोहम्मद रेयाज, हैदर और मेराज पर आरोप
मखन झा, TheMithila.com के एक उत्साही और सक्रिय कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्हें 15 वर्षों तक साइबर कैफे चलाने का अनुभव है और वे सरकारी योजनाओं की बारीकियों को गहराई से समझते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top