मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से अचानक लापता हुई तीन लड़कियों को दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है। परिजन उन्हें वापस लाने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं। शहर के सिकंदरपुर और मोतीझील इलाके की एक युवती और दो किशोरियां शनिवार शाम अचानक गायब हो गई थीं। पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रैक की और पाया कि वे ट्रेन से दिल्ली जा रही थीं। रेल पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली में ट्रेन से उतारकर पूछताछ की गई।
दिल्ली जा रही ट्रेन में तीनों लड़कियां बगैर टिकट यात्रा कर रही थीं, जिसके चलते रेल पुलिस ने उन्हें रोका। जब पूछताछ हुई तो मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद पुलिस ने उनके परिवार से संपर्क किया। परिजनों ने अनुरोध किया कि लड़कियों को पुलिस अभिरक्षा में रखा जाए और वे तुरंत उन्हें लेने के लिए निकल पड़े। सिकंदरपुर थानेदार रमण राज ने बताया कि तीनों लड़कियों का सुराग मिल गया है और उनके परिवारवाले दिल्ली जा रहे हैं। परिजनों ने FIR दर्ज न करने की अपील की है।
गौरतलब है कि पिछले साल सिकंदरपुर इलाके के बालूघाट और योगियामठ से भी तीन किशोरियां लापता हुई थीं, जिनके शव बाद में मथुरा के रेलवे ट्रैक पर मिले थे। इस रहस्यमयी घटना की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह मानव तस्करी से जुड़ा मामला है या कोई और बड़ी साजिश।