Darbhanga News: रील्स का जलवा, युवक हुआ आग का शिकार! दरभंगा में होली का खौफनाक रंग

Darbhanga News: रील्स का जलवा, युवक हुआ आग का शिकार! दरभंगा में होली का खौफनाक रंग

दरभंगाः दरभंगा में होली के दौरान एक युवक प्रिंस कुमार बुरी तरह झुलस गया। वह सिमरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। रील्स बनाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। प्रिंस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई। उसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।


आग बुझाने के बावजूद युवक बुरी तरह से झुलस गया

घटना के सम्बंध में घायल प्रिंस ने बताया जाता है कि वो घर से गुलाल लाने के लिए चौक पर जा रहा था। वहां पहले से मौजूद तीस से चालीस लड़के डीजे के साउंड पर डांस कर रहे थे। जहां रील्स बनाने के लिए पेट्रोल छिड़क कर आग लगाया जा रहा था। जैसे ही वो चौक पर पहुंचा, वहां मौजूद रामदयाल महतो के पुत्र रितेश ने पेट्रोल उसपर छिड़क कर आग लगा दी। जिससे वो झुलस गया है। घटना के बाद चौक पर मौजूद लोगों ने आग बुझाते हुए जख्मी युवक को इलाज के लिए सिंहवाड़ा पीएचसी में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

और पढें  How to Download Bihar Jamin LPM Report 2025 : घर बैठे करें बिहार की किसी भी जमीन का LPM रिपोर्ट डाउनलोड, जानें पूरी प्रक्रिया

घायल युवक भी ग्रुप में कर रहा था डांस

इस सम्बंध में सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सिमरी चौक पर रील्स बनाने के दौरान घायल युवक भी अन्य युवको के साथ ही डांस कर रहा था। इस दौरान वहां मौजूद लड़के रील्स बना रहे थे। रील्स बनाने के जैसे ही पेट्रोल का ढक्कन खोला की पेट्रोल घायल युवक प्रिंस के शरीर और पड़ गया उसके शरीर मे आग लग गया। हालांकि अभी तक किसी तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया यह घटना जानबूझकर नहीं की गई है।

भगवान जी झा मिथिला के जाने-माने समाचार संपादक हैं। TheMithila.com पर वे मिथिला की भाषा, संस्कृति और परंपराओं को समर्पित लेखों के जरिए क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का प्रयास करते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top